
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के छोटे उरला इलाके में एक ठेला संचालक हेमंत पिता रमेश निर्मलकर 25 वर्ष द्वारा अपने ठेले में लोगों को अवैध रूप से शराब पिला रहा था, जिसे मौके पर पुलिस ने गिरतार किया। आरोपी के खिलाफ धारा आबकारी एक्ट 36-सी के तहत कार्रवाई की गई।