अन्यस्लाइडर

इन पांच राशि वालों के लिए भारी है मंगलवार का दिन… रहना होगा सावधान…

मेष- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. यात्रा के योग हैं. सेहत अच्छी रहेगी.

वृषभ- करियर में बदलाव होगा. मानसिक रूप से मजबूती आएगी. प्रियजन से भेंट होगी.

मिथुन- धन हानि हो सकती है. वाहन परेशान कर सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.



कर्क- आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन अच्छा होगा. करियर में बदलाव के योग हैं.

सिंह- करियर में बदलाव के योग हैं. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. दौड़-भाग बढ़ेगी.

कन्‍या- धन लाभ के योग हैं. बाधाएं खत्म होंगी. करियर के निर्णयों में सावधानी रखें.



तुला- दिनभर व्यस्तता रहेगी. काम का दबाव बढ़ेगा. धन हानि से बचाव करें.

वृश्चिक- लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें. पद-प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. डूबा हुआ धन प्राप्त होगा.

धनु- बदलाव के योग हैं. जिम्मेदारी बढ़ेगी. परिवार में मंगल कार्य होगा.



मकर- मुश्किलें खत्म होंगी. सेहत में सुधार होगा. नौकरी में सफलता मिलेगी.

कुंभ- विवादों से बचाव करें. व्यस्तता बढ़ती जाएगी. हरी वस्तु का दान करें.

मीन- संतान के मामले में चिंता दूर होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी.

Back to top button
close