देश -विदेशस्लाइडर

सीआरपीएफ कैंप में जवान ने एएसआई पर चलाई गोली… खुद को भी उड़ाया…

हैदराबाद के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम गांव में रविवार को सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने एसआई को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल है। जिसे वारंगल अस्पताल ले जाया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मुलुगु जिले में सीआरपीएफ के एएसआई उमेश चंद्र और हेड हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद रविवार की सुबह 8:40 बजे हेड कांस्टेबल स्टीफन ने एएसआई पर अपनी सर्विस राइफल से गोलियां दाग दी।

मुलुगु बस्तर के सुकमा जिले के कोंटा इलाके से लगा है।
फायरिंग की आवाज सुनते ही कैंप के अन्य जवान भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि एएसआई की मौके पर मौत हो गई है। जबकि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था। जिसे जवानों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

Back to top button