छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ओमीक्रान के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा… चेक करें पिछले एक हफ्ते का आंकडा…

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ओमीक्रान के खतरे के बीच कोरोना से मौतों के आंकडें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इतना ही नहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि पिछले 2 दिनों में जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से दो मौते हुई हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पिछले 1 हफ्ते का ये है आंकड़ा

18 दिसंबर

टेस्ट – 711

पॉजिटिव – 0

मौत – 0

19 दिसंबर

टेस्ट – 471

पॉजिटिव – 3

मौत – 0

20 दिसम्बर

टेस्ट – 1340

पॉजिटिव – 3

मौत – 0

21 दिसम्बर

टेस्ट – 1494

पॉजिटिव – 3

मौत – 0

22 दिसम्बर

टेस्ट – 1487

पॉजिटिव – 3

मौत – 0

23 दिसम्बर

टेस्ट – 2149

पॉजिटिव – 3

मौत – 1

24 दिसम्बर

टेस्ट – 1091

पॉजिटिव – 4

मौत – 1

इन आंकड़ों को देखकर आप समझ सकते हैं कि ओमीक्रान के खतरे के बीच कोरोना ने एक बार फिर शहर में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. प्रशासन के साथ-साथ लोगों को भी अब सतर्कता बरतने की जरूरत है.

प्रशासन लोगो को जागरूक करने में नाकाम
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान ख़तरे के बीच प्रशासन लोगो को जागरूक करने में नाकाम साबित हो रहा है. जिसका नतीजा यह है कि लोग कोरोना के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, और ना ही भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाकर घूम रहे हैं. यह सब देख कर तो अब यही लग रहा है कि पिछले साल दुर्ग जिले में जो भयावह तस्वीरे सामने आई थी एक बार फिर वही तस्वीर कोरोना की तीसरी लहर बनकर फिर से न आ जाए.

प्रशासन ने सामाजिक कार्यक्रम व नववर्ष के जश्न में लगाई पाबंदी
हालांकि छत्तीसगढ़ प्रशासन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान के खतरे को देखते हुए प्रदेश भर में नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में धार्मिक एवं सामाजिक त्योहार और नववर्ष में होने वाले आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है.

वहीं शादी समारोह में 50% लोगों को उपस्थित होने की अनुमति जारी की गई है, इसके साथ ही जिला प्रशासन को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button