छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा में लिखित जबाव, चित्रकोट विस क्षेत्र के 38 गांव में नहीं पहुंची बिजली, PM कहते हैं 100 फीसदी गांव में विद्युतीकरण

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को झूठ का पर्दाफाश हो गया। घोषणावीर मोदी जी ने देश के 100 फीसदी गांवों के विद्युतीकरण की बात कही थी, जबकि रमन सरकार ने लिखित जवाब दिया है कि सिर्फ चित्रकोट विधानसभा में ही लगभग 38 अविद्युतीकृत गांव हैं। अनुमान है कि यह आंकड़ें और भी ज्यादा हो सकता हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि मोदी जी खुद की वाहवाही लूटने के लिए और कितने झूठ बोलेंगे? आखिर कब तक वे यूं ही झूठ बोल बोलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान करते रहेंगे? कब तक वे 125 करोड़ भोली भाली जनता को यूं ही भ्रमित करते रहेंगे। भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर कहा एक कागज पोस्ट यह सब लिखा है।

यह भी देखे – भाजपा सरकार को वादा याद दिलाने जनता कांग्रेस ने किया पैदल मार्च

Back to top button