क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : मॉल में परिवार के साथ गए थे ज्योतिषाचार्य… फिल्म देखकर जब लौटे पार्किंग में तो वहां नजारा देखकर उड़ गए होश…

रायपुर। परिवार के साथ फिल्म देखने गये ज्योतिषाचार्य डां.दत्तात्रेय होसकरे की पार्किग में खड़ी कार में किसी ने तोडफ़ोड़ किया घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार मेग्नेटोंमॉल में ज्योतिषाचार्य डां. दत्तात्रेय होसकरे अपने परिवार के साथ फिल्म देखने कार से गये थे। कार को पार्किग में खड़ी करके फिल्म देख जब वापस लौटेने पर पाक्रिग में खड़ी कार देख हैरान रह गये उनकी कार में किसी ने तोड़ -फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मॉल के पार्किग में लगे व आस-पास के केमरों की जांच कर रही है। वहीं पार्किग ठेकेदार द्वारा कार में हुई तोड़-फोड़ के मामले में कोई जानकारी नही दी जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : जुलाई में रूला सकती है बिजली… निजी उत्पादकों से बिजली क्रय करने की तैयारी विभाग…

Back to top button
close