Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO : दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विमानतल पर स्वागत

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कई मंत्री, विधायक और संगठन के नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया। अमित शाह के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भी थी।


बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपने 65 प्लस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शक्ति केंद्र संयोजकों से रूबरू होंगे, शक्ति केंद्र के 14 हजार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर चुनावी रिचार्ज करेंगे। शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के नए कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे, फिर वे लॉजिस्टिक पार्क में शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ पालक और बूथ प्रभारी 14 हजार कार्यकर्ताओं को लगभग दो घंटे तक संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की प्रदेश में लगभग 24 हजार बूथ हैं, एक शक्ति केंद्र में 3 से 5 बूथ है, संयोंजकों और सह संयोजकों की भी इतनी ही संख्या है, इन्हें मिलाकर करीब 22 हजार शक्ति संयोजक हैं।

यह भी देखे: अजातशत्रु, शशिमोहन को IPS अवार्ड, लिस्ट में 16 अफसरों के नाम शामिल जिनमे 5 जिलों के SP भी

Back to top button
close