छत्तीसगढ़स्लाइडर

पूरे छत्तीसगढ़ में शीतलहर… जशपुर का पारा 0 डिग्री नवा रायपुर में जमी बर्फ, लाभांडी में पारा 6 डिग्री…

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद संभवत: पहली बार कड़ाके की सर्दी की वजह से नवा रायपुर के आउटर इलाकों में बुधवार को सुबह घास और पत्तों पर ओस जम गई। लाभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में सुबह का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, जो शिमला के बराबर है। लेकिन नवा रायपुर के सुदूर क्षेत्रों में तापमान 2 डिग्री के आसपास हो जाने के संकेत मिले हैं, इसलिए बुधवार को सुबह यहां मैदानों पर बर्फ की चादर नजर आई और फूल-पत्तों पर भी सूर्योदय के बाद तक ओस की बूंदेें बर्फ बनी रहीं। सिर्फ रायपुर ही नहीं, पूरा प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बलरामपुर में रात का तापमान 2.8 डिग्री पर पहुंच गया।

जशपुर के डूमरबहार में भी पारा 4 डिग्री के करीब पहुंचा। यही नहीं, राज्य के अधिकांश हिस्से में शीतलहर चल रही है। समूचा छत्तीसगढ़ पिछले तीन दिनों से शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ी व मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा व बस्तर संभाग के कई स्थानों पर ओस जम रही है। जगह-जगह अलाव जलाने की जरूरत भी पड़ रही है।। दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है। कई इलाकों में कोहरा छाने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कत होने लगी है। सुबह 10 बजे तक हेडलाइट चालू कर वाहन चलाना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार हवा की दिशा बदलने के कारण तीन दिन ठंड में कमी आएगी। राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

शिमला जैसी ठंड
राजधानी के आउटर में तो ज्यादा ठंड पड़ रही है। जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, दुर्ग, बिलासपुर में ओस जम रही है।

आज ठंड कम होगी
गुरुवार से हवा की दिशा बदलने की संभावना है। आज से दो-तीन दिन तक से थोड़ी राहत मिल सकती है।

सेहत का ध्यान
ज्यादा ठंड में बच्चों को हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ गया है। बुजुर्गों में हार्ट अटैक व लकवा का खतरा बढ़ गया है।

Back to top button