
रायपुर। करोड़ों की ठगी के आरोप में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने नवनीत सिंह टूटेजा को पकड़ा है। उनके साथ उनकी पत्नी को भी क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों को रायपुर लाया गया है। बताया जाता है कि नवनीत सिंह टूटेजा को नागपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। बताया जाता है कि पुलिस को मुखबिर से नवनीत के नागपुर में छिपे होने की जानकारी मिली।
इसके बाद तुरंत एक टीम नागपुर रवाना की गई जो छापामार कार्रवाई कर शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि नवनीत टुटेजा ने भाजपा के मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने सहित 138 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। नवनीत ने नलनीश से 65 लाख रुपए की ठगी की है। नलनीश ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।
यह भी देखें : दिनदहाड़े सरेराह महिला हुई लूट का शिकार, वारदात CCTV कैमरे में कैद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस