देश -विदेशस्लाइडर

फडनीस कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले पर युवती ने लगाई फांसी…

इंदौर। कोठारी मार्केट (Kothari Market) स्थित फडनीस कॉम्प्लेक्स (Phadnis Complex) में एक युवती (girl) ने फांसी ( hanging) लगाकर जान दे दी। परिजन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस (Police)को मामला संदिग्ध लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फडनीस कॉम्प्लेक्स (Phadnis Complex) की तीसरी मंजिल पर रहने वाले रमेश की 18 वर्षीय बेटी काजल ने कल रात फांसी लगा ली। पुलिस (Police) को उसकी सूचना रिश्तेदार शिव ने दी। बताया जा रहा है कि रमेश चौकीदारी करता है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करने जाते हैं। लडक़ी ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।
टीआई बीडी त्रिपाठी (TI BD Tripathi) का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उधर इस संबंध में जब काजल के रिश्तेदार शिव से जानकारी चाही तो उसका कहना था कि मैं मुंह खोलना नहीं चाहता। मीडिया (media) खबर छापेगी तो हमारी बदनामी होगी।

Back to top button
close