
सूरजपुर। पति-पत्नि के बीच विवाद की खबरे आती रहती है, लेकिन यह मामला कुछ अलग है, जहां पत्नि के टीवी खरीदने की जिद से परेशान पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। सूरजपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
महिला की हत्या का आरोपी उसका पति ही बताया जा रहा है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। सूरजपुर पुलिस के मुताबिक जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के सोनडिहा गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार है। हत्या की वारदात के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
घटना बीते 30 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपी के परिजनों और रिश्तेदारों से भी मामले में पूछताछ कर रही है। सूरजपुर पुलिस के मुताबिक मृतका शिला पटेल का टीवी खरीदने को लेकर पति अनुज पटेल से विवाद हो गया था।
मृतका पति से टीवी खरीदने की जिद कर रही थी, जिस पर आरोपी अनुज ने धारदार हथियार से वार कर फरार हो गया। वार से शिला को गंभीर चोंटें लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी देखें :