छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को छोडऩा होगा स्वास्थ्य विभाग, चुनाव आयोग ने कहा नहीं मिलेगा एक्सटेंशन

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव सुब्रत साहू को अब एक ही स्थान पर कार्य करना होगा। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को कहा है कि वह अब सुब्रत साहू को दो विभागों में कार्य करने की अनुमति नहीं दे सकते। इससे पहले भी सरकार ने केन्द्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रमुख सचिव सुब्रत साहू को एक्सटेंशन दिलवा चुका है। करीब एक साल पहले सुब्रत साहू को चुनाव आयोग की कमान सौंपी गई थी। तब से वे चुनाव आयोग और स्वास्थ्य विभाग दोनों का काम संभाल रहे हैं। सरकार ने केन्द्रीय चुनाव आयोग से कहा था कि उनके पास आईएएस की कमी है, इसलिए सुब्रत साहू को दोनों स्थानों पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए। सरकार अब तक दोबार आयोग में आवेदन लगा चुकी है। चुनाव आयोग में नियुक्ति के बाद अधिकारी आयोग का कर्मचारी हो जाता है और आयोग के हिसाब से कार्य करना होता है, लेकिन सरकार आईएएस अधिकारियों की कमी का हवाला देकर तीन बार एक्सटेंशन ले चुकी है। छत्तीसगढ़ में 2018 के अंतिम महीनों में चुनाव होने और इसमें कुछ महीनों का ही समय बचा है, इसलिए चुनाव आयोग ने मार्च तक का समय छत्तीसगढ़ सरकार को दिया था, ताकि वे व्यवस्था कर ले। विधानसभा चुनाव करीब आठ महीने बाद होने वाले हैं ऐसे में चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए चुनाव आयोग सरकार को और अधिक समय नहीं दे सकता। आयोग ने सरकार को मार्च तक समय दिया था कि वे अधिकारी की व्यवस्था कर ले, ताकि प्रमुख सचिव सुब्रत साहू को केवल चुनाव आयोग का ही प्रभार दिया जा सके।

यहाँ भी देखे – बड़ी खबर, केंद्र की रिपोर्ट: बीजेपी शासित राज्यों में जबरदस्त अवैध खनन, छत्तीसगढ़ भी सूची में शामिल

Back to top button
close