
मेष (Aries): मेष राशि के जातक स्मार्ट वर्किंग अपनाएं. वाणिज्यिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे. पेशेवरता बनाए रखेंगे. कारोबारी मामले पक्ष में बनेंगे. लाभ संवरेगा. जोखिम उठाएंगे. प्रलोभन से बचें. सक्रियता से काम लें.
वृष (Taurus): वृष राशि के जातक उपलब्धियों को साझा करेंगे. आर्थिक मामलों अपेक्षा से अच्छा करेंगे. कार्य व्यापार पक्ष में बनाए रखेंगे. प्रस्तावों को गति मिलेगी. कार्यगति बेहतर होगी. बैंकिंग कार्य करें. सबको साथ लेकर चलें.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातक लोगों के केंद्र में बने रहेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों में वृद्धि होगी. लाभार्जन बढ़ाएंगे. प्रयास फलेंगे. कोशिशों में गति आएगी. प्रबंधन प्रशासन पर फोकस रखेंगे. ख्याति लाभ होगा.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातक उधार के लेन-देन से बचें. आय बेहतर रहेगी. खर्च पर अंकुश रखें. करियर कारोबार सामान्य रहेंगे. निवेश की योजनाएं गति लेंगी. उचित प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे. बजट से चलें.
सिंह (Leo): सिंह राशि के जातक तेजी रखेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. आर्थिक उपलब्धियां बढ़ेंगी. करियर कारोबार में शुभता का संचार रहेगा. चर्चाएं सफल होंगी. श्रेष्ठ कार्यों में रुचि लेंगे. बड़ा सोचेंगे.
कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक पदोन्नत हो सकते हैं. पैतृक पक्ष से लाभ होगा. योजनाएं सफल होंगी. चर्चाओं को आगे रहेंगे. जोखिम क्षमता बढ़ेगी. प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अधिकारियों से भेंट संभव है.
तुला (Libra): तुला राशि के जातक अवसरों को भुनाएंगे. कार्य व्यापार में सुगमता बढ़ेगी. योजनाएं गति लेंगी. बड़ों की सुनेंगे. लंबित कार्य पूरे करेंगे. जरूरी निर्णय ले सकते हैं. चर्चाओं से जुड़ेंगे. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक व्यवस्थाओं को महत्व देंगे. शीघ्र भरोसा करने से बचें. उधार के लेनदेन में सावधानी बरतें. प्रलोभन में न आएं. जानकारी बढ़ाएं. स्पष्टता रखें. लाभ पूर्ववत् बना रहेगा.
धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातक संबंधों के प्रति संवेदशील रहेंगे. उद्योग व्यापार में वृद्धि का समय है. करियर कारोबार में मजबूती आएगी. पेशेवर सहयोग करेंगे. उपलब्धियों को साझा करेंगे. सामूहिक प्रयासों में सफल होंगे. प्रभावशाली रहेंगे.
मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक जिम्मेदारी से कार्य करें. कार्य समय से पूरे करेंगे. मेहनत और लगन से सफलता पाएंगे. आर्थिक गतिविधियों में बेहतर करेंगे. लाभ मध्यम रहेगा. प्रलोभन में न आएं.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातक लोगों की अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. सक्रियता रखेंगे. कार्य व्यापार उन्नति पाएंगे. लाभ संवरेगा. लक्ष्य की ओर गतिशील रहेंगे. आय अच्छी रहेगी. विषय विशेष की समझ बढ़ेगी. साहस बढ़ेगा.
मीन (Pisces): मीन राशि के जातक उचित अवसर पर बात रखें. पेशेवरता अपनाएं. आर्थिक गतिविधियों में अनुकूलता रहेगी. करियर कारोबार में बेहतर परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक मामले पक्ष में रहेंगे. जल्दबाजी से बचें.