Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दुर्ग पहुचें पूर्व CM रमन सिंह… विजय बघेल को जूस पिलाकर खत्म करवाया अनशन… कहा- सरकार का जाना तय, बस तारीख आना बाकी…

रायपुर। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के पाटन में क्षेत्रीय सांसद विजय बघेल द्वारा पिछले कई दिनों से किए जा रहे आमरण अनशन आज से खत्म हो गया।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।



अवैध शराब की बिक्री, अवैध उत्खनन, कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे।

आखरी में डॉ रमन सिंह तथा अन्य बड़े नेताओं ने आमरण अनशन कर रहे दुर्ग सांसद विजय बघेल को जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म कराया। डॉ. रमन ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस सरकार का जाना तय है, बस तारीख आना बाकी है।

Back to top button