छत्तीसगढ़स्लाइडर

दर्दनाक: गड्ढे के दलदली पानी में डूबने से मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत…

कोंडागांव। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत ग्राम बांसगांव में मुरुम खुदाई के बाद बने गड्ढे में दो मासूम बच्चों सहित बच्चों मां की डूबने से मौत हो गई है। अपने दोनों मासूम बच्चों को डूबता देख मां उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए, मां के भी डूबने से मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बांसगांव निवासी फरसू सोढ़ी का 05 वर्षीय पुत्र सोहन अपने 02 वर्षीय भाई मोहन के साथ घर के पास खेल रहा था। खेलते हुए दोनों भाई घर के पास ही मुरुम खुदाई के बाद बने गड्ढे में चले गए।



बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा हुआ था। दोनों बच्चे पानी में डूबने लगे, जिसे पास में मौजूद उनकी मां अनिता सोढ़ी (27) ने देख लिया। अपने दोनों मासूम बच्चों को डूबता देख अनिता उन्हें बचाने की कोशिश करने लगी, लेकिन दलदली पानी होने के कारण तीनों की मौके पर डूबने से मौत हो गई।

Back to top button