देश -विदेशसियासतस्लाइडर
अमरिंदर ने ट्वीट कर चन्नी पर की बड़ी टिपण्णी… बोले- पंजाब के मुख्यमंत्री को पूरे दिन भांगड़ा करने की बजाए अपने गृहमंत्री को सलाह देनी चाहिए…

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के गृह मंत्री पर निशाना साधा है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, `पंजाब के मुख्यमंत्री को पूरे दिन भांगड़ा करने की बजाए अपने गृहमंत्री को सलाह देनी चाहिए कि वो सक्रिय हो जाएं और इनकार वाली मुद्रा से बाहर आएं। मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष (अगर वो आपकी सुनें तो) से कहना चाहिए कि वो अपने बड़े भाई इमरान खान से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें।`