छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में नकली ऑयल का जखीरा बरामद… कारोबारी गिरफ्तार…

राजधानी पुलिस ने इंडियन आयल और एचपी कंपनी का नकली ऑयल बेचने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चार लाख रुपए के नकली आइल भी बरामद किया है। जिसे जप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के अफसरों ने इस बात की शिकायत रायपुर के माना थाना क्षेत्र में की थी। दोनों कंपनी की तरफ से अपनी शिकायत में कहा गया था कि थाना माना क्षेत्र के शदाणी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दूकान का संचालक इंडियन ऑयल व एचपी कंपनी का नकली ऑयल बेच रहा है। शिकयत के आधार पुलिस माना पुलिस और साइबर सेल की एक ज्वाइंट टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंपनी का नकली ऑयल ज़प्त किया है। पुलिस ने उक्त दुकान के संचालक आरोपी रोहित पिंजनी को इस मामलें में गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इंडियन आयल और एचपी का नकली ऑयल करीब 1502 लीटर ज़प्त किया है।

पुलिस ने इसकी कीमत करीब 4 लाख 52 हज़ार 360 /- रुपए बताई है। वहीँ पुलिस ने कंपनी की शिकायत के आधार पर कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Back to top button