वायरल

VIDEO : सडक़ से गुजरते वक्त जरूर रखें इन पर नजर… यहां एक पागल सांड ने मचाया हुआ है आतंक…जो भी निकला उसे पटका…

गुजरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक सांड ने आतंक मचा दिया। उसके सामने जो आता वो उस पर अटैक कर रहा है।

सीसीटीवी पर ये वीडियो रिकॉर्ड हो गया. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मामला गुजरात के राजकोट का है. जहां सांड ने दो लोगों पर अटैक किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सडक़ के किनारे एक सांड खड़ा है. जैसे ही वहां से एक साइकल चालक गुजरता है तो सांड उस पर अटैक कर देता है. वो सडक़ पर गिर जाता है. जैसे ही वो उठा तो सांड ने फिर अटैक कर दिया।





WP-GROUP

जिसके बाद एक शख्स ने उसे बचाया।जिसके बाद वो सडक़ किनारे आकर खड़ा हो गया. जिसके बाद एक बाइक पर आया, सांड ने उस पर भी अटैक कर दिया. ये घटना मंगलवार की है। जिसके बाद सांड को गोशाला में शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

शंकर नगर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण 22 को…सीएम भूपेश बघेल करेंगे…

 

Back to top button
close