छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चलती ट्रक में आग लगने से मची अफरा-तफरी… घंटों जाम रहा एनएच 343…

एनएच 343 के दलधोवा गांव के समीप चलती ट्रक में आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते हैं अफरा तफरी मच गई। अंबिकापुर से बलरामपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5451 अंबिकापुर की तरफ से लोड कर रामानुजगंज की तरफ जा रही थी।

तभी दलधोवा के समीप ट्रक का पिछला टायर फट गया फटने की वजह से ट्रक के टायर में आग लग गई। आग धीरे-धीरे ट्रक की बॉडी तक पहुंच गई। इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी, गांव वाले तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पाते ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम बलरामपुर सिटी कोतवाली की टीम एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद वही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक आग ने ट्रक का पिछला हिस्सा को अपने चपेट में ले लिया था। हालांकि समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की जिससे ट्रक जलने से बचा लिया गया।

ट्रक में आग लगने की वजह से एनएच 343 घंटों प्रभावित रहा, आग लगने की वजह से छोटी बड़ी वाहन एनएच के जाम में फस गई। आग पर काबू पाने के बाद जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक करके निकाला गया। तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली।

Back to top button
close