छत्तीसगढ़
जाल फेंका मछली के लिए और फंस गई बाइक, वह भी चोरी की

धमतरी। एक मछुवारे मछली पकडऩे के लिए एक खदान में जाल फेंका, लेकिन उस जाल में मछली तो नहीं फंसी, फंस गई बाइक। यह सुनने में तो अजीब लगता है, लेकिन यह वाक्या सामने आया धमतरी जिले के देमार का। देमार के देमार के बसंत मीनपाल ने बताया कि शनिवार को परेवाडीह रोड स्थित मुरूम खदान मेें मछली के लिए जब मछुआरों ने जाल फेंंककर मछली तलाशना शुरू किया तो उसके पैरों में
किसी लोहे की सामग्री होने का अंदाजा हुआ। जाल उठाया गया तो एक डिस्कवर बाइक निकली। तुरंत अर्जुनी पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिली है कि यह बाइक चोरी की है, जो पिछले दिनों रावां से चोरी हुई थी। पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी देखें – सरकारी कर्मचारी नाबालिग से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा, अधिकारियों की समझाइश पर हुआ शांत