Indian Railways: यूपी-बिहार की ओर जाने वाले रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जानिए वजह…

रेलवे के इस ब्लाक से लाखों रुपए का रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो रहा है। दुर्ग से चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनें नवतनवा और बेतवा एक्सप्रेस 3-3 दिन रद्द रहेगी। पहले दिन 14 दिसंबर को दुर्ग से जम्मूतवी और दुर्ग से कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रही। इसके बाद जम्मूतवी अब 21 दिसंबर और बेतवा 19 व 21 दिसंबर को भी नहीं चलेगी।
रेलवे के अनुसार अब दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 15 दिसंबर को नहीं चलेगी। इस ट्रेन को दो दिन और 17 और 22 दिसंबर को रद्द किया गया है। जबकि नवतनवा तरफ से आने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन 17, 19 और 24 दिसंबर को दुर्ग नहीं आएगी। इसी तरह कानपुर से 15, 20 एवं 22 दिसंबर को बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग नहीं आएगी।
इस वजह से सबसे अधिक आने-जाने की दिक्क्तों का सामना यूपी जाने और आने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा है। क्योंकि दोनों ऐसी ट्रेनें हैं, जो ऑफ यात्री सीजन में भी पूरी तरह से पैक चलती हैं। राहत सिर्फ इतनी है कि तीन महीने तक सप्ताह में तीन दिन कैंसिल रहने वाली दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस बेतवा और नवतनवा ट्रेन के कैंसिल वाली तारीखों पर चलेगी। इससे कुछ यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
स्टेशन में पूछताछ और कैंसिलेशन की बढ़ी भीड़
रद्द होने वाली गाड़ियों में जिन यात्रियों ने पहले से रेलवे काउंटरों से रिजर्वेशन ले रखे थे, वे लगातार अब कैंसिल कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इस वजह से मुख्य रिजर्वेशन काउंटर सहित स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। हालांकि स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म एक पर कैंसिल गाड़ियों की सूची और लगातार एनाउंसमेंट करा रहा है। ताकि यात्री वापस हो सके।