देश -विदेश

मुनव्वर राणा ने कहा, विश्वास को भेजो राज्यसभा

नई दिल्ली। राज्यसभा सीट को लेकर आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच शायर मुनव्वर राणा ने भी ट्वीट कर कुमार विश्वास का समर्थन किया है। मुनव्वर राणा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने ही अंदाज में कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की अपील की है। उन्होंने राज्यसभा में अपनी बिरादरी की नुमाइंदगी के लिए कुमार का समर्थन किया और लिखा है कि हमने 2 साल पहले दिल्ली विधानसभा में हो रहे मुशायरे में माइक पर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी से कहा था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा भिजवाइये, ताकि हमारी बिरादरी की भी नुमाइंदगी हो सके। इस ट्वीट में उन्होंने एक शायरी भी लिखी, जिसमें लिखा था सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है, कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल गलती है?

Back to top button
close