सेक्स करने से किया मना तो फेसबुक फ्रेंड ने कर दी हत्या

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश स्थित प्रकाशम जिले के दरसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 27 साल के एक युवक को उसके दोस्तों ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसने उनके साथ सेक्स करने से मना कर दिया था। मुख्य आरोपी साई किरन और पीडि़त ब्रह्मा रेड्डी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से दोस्त बने थे।
पीडि़त ब्रह्मा रेड्डी दरसी मंडल में लंकोजुपल्ली गांव का रहने वाला था। वह शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं दरसी का रहने वाला साई किरन कुछ महीने पहले फेसबुक पर ब्रह्मा से जुड़ गया। एक दिन साई ने ब्रह्मा को अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया। ब्रह्मा उससे मिलने गया। वहां से साई अपने चार अन्य दोस्तों के साथ उसे पास के फार्म हाउस ले गया। वहां उन लोगों ने शराब पी और फिर ब्रह्मा के साथ दुवर्यवहार करना शुरू कर दिया। उसके बाद उन लोगों ने ब्रह्मा पर सेक्स करने का दबाव बनाया। ब्रह्मा ने सेक्स करने से इंकार कर दिया और कहा कि अगर वे ज्यादा दबाव बनाएंगे, तो वह सबको बता देगा कि वे लोग होमोसेक्शुअल हैं। इसके बाद तीनों ने हिंसक रूप ले लिया और फिर उन लोगों ने ब्रह्मा की हत्या करके उसके शव को फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने साईं किरण, श्रवण, नरसिम्हा राव, एक नाबालिग लड़के सहित श्रवण के पिता को गिरफ्तार किया।
यह भी देखे – अदालत की कार्यवाही के दौरान पुलिसकर्मी को तंबाकू चबाना पड़ा महंगा, जज ने दी यह सजा…