
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी 29 अप्रैल को अजीत जोगी के जन्मदिन पर अवसर पर पन्नामितान सम्मलेन एवं आमसभा का आयोजन स्थानीय साइंस कालेज मैदान रायपुर में किया जाएगा। प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि कोर कमेटी ने पूर्व में संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के द्वारा राजनांदगाव विधानसभा से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा एवं खैरागढ़ विधानसभा से पूर्व सांसद देवब्रत सिंह की उम्मीदवारी को अनुमोदित किया। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ प्रत्याशियों का चयन कोर कमेटी द्वारा किया गया है, जिसकी घोषणा रविवार (18 मार्च) को चैत नवरात्र के पहले दिन की जाएगी। घोषणा के बाद पार्टी पत्रवार्ता करके उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक करेगी।