छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: डस्ट से बचने के चक्कर में गई बाइक सवार की जान… दो बाइक आपस में भिड़ी…

राजनांदगांव: जिले के ग्राम पंचायत सडक़ अतरिया में थ्रेसर से धान मिंजाई करते समय उडऩे वाले भूसे से आंखों को बचाने बाइक चालक आंखों को कुछ क्षण के लिए बंद किये थे और इसी दरमियान दोनों आपस में टकरा गए, जिससे एक की मौके पर मौत हो गयी, वहीं एक को गम्भीर चोंटे आई है।

पुलिस के अनुसार गंडई से राजनाँदगाँव रोड की तरफ किसी काम से दौजरी निवासी शिक्षक मोहन लाल जंघेल 55 वर्ष जा रहे थे, वहीं राजनाँदगाँव से गंडई की ओर गैदलाल वर्मा निवासी जोगी आ रहे थे। दोनों सडक़ अतरिया और धान खरीदी केंद्र(सहकारी समिति) के बीच लगभग 11 बजे पहुचे थे और वहीं पर किसी किसान द्वारा थ्रेसर से धान की मिंजाई करवाया जा रहा था।

किसान ने थ्रेसर का मुंह सडक़ की तरफ रखा हुआ था, जिसके कारण धान का डस्ट सडक़ पर धुंध की तरह छाया हुआ था। दोनों ही बाइक चालक डस्ट को आंखों में आने से बचाने के लिए आंखों को कुछ क्षण के लिए बंद किये थे और इसी दरमियान दोनों आपस में टकरा गए, जिससे गेंदलाल वर्मा को गम्भीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गयी, वहीं मोहन लाल जंघेल को गम्भीर चोंटे आई है।

Back to top button