छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कल से होगा शीतकालीन सत्र का आगाज… श्रद्धांजलि के बाद स्थगित होगी कार्रवाई…

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित हो जाएगी।

संसदीय कार्य विशेषज्ञों का कहना है कि सदन में सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, यदि सत्रावसान से आगामी सत्र के बीच किसी सीटिंग सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित हो जाती है। इस बीच सदन की कार्यसूची में उल्लेखित प्रमुख कार्य अगले कार्यदिवस की कार्यसूची में स्थानांतरित कर दिए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधानसभा में खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व लोकसभा सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व राज्यमंत्री रजिंदर पाल सिंह भटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंहह जूदेव, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद खंडेलवाल, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मनुराम कच्छ और 8 दिसम्बर को वायुसेना के एमआई-17 वी-5 हेलीकाप्टर दुर्घटना में दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपीन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित दिवंगत 12 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Back to top button
close