देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

एक लाख बन गए 32.50 लाख रुपए… सिर्फ 6 माह में हुआ ये कमाल… जाइये कैसे…

नई दिल्ली: कोरोना काल में रियल एस्टेट के कई ऐसे स्टॉक हैं, जो मल्टीबैगर बन गए हैं और इसमें दांव लगाने वाले निवेशक मालामाल भी हुए हैं। ऐसा ही एक मल्टीबैगर रियल एस्टेट स्टॉक राधे डेवलपर्स है। पिछले छह महीनों में, राधे डेवलपर्स के शेयर में कई बार अपर सर्किट लग गया है। इस अपर सर्किट का मतलब है कि कंपनी के स्टॉक में खूब खरीदारी हो रही है।

राधे डेवलपर्स स्टॉक प्राइस : पिछले एक सप्ताह में राधे डेवलपर्स के स्टॉक प्राइस में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में, कंपनी के शेयर की कीमत 309.60 रुपए से बढक़र 338 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। इस अवधि में लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वहीं, पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 190 रुपए से बढक़र 338 रुपए हो गया है, जो 77 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं, पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 10.40 रुपए से बढक़र 338 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, इस अवधि में लगभग 3,150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

रकम के हिसाब से कितना फायदा : राधे डेवलपर्स के शेयर में किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया था, तो उसकी रकम 1.09 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह, निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो उसकी रकम 1.77 लाख रुपए हो गई है। निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और अब उसकी रकम 32.50 लाख रुपए हो गई है।

Back to top button