छत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजयुमो जवाहर नगर मंडल ने शहीद जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि…

हेलिकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुये सी.डी.सी. चिफ जनरल विपिन रावत को भाजयुमो रायपुर शहर जिले के कार्यकर्ताओ ने जयस्तंभ चौक में पुष्पांजली कर और कैंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित किये जिसमे मुख्य रुप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी,कोषाध्यक्ष रितेश,उपाध्यक्ष विशाल पांडे, प्रणय साहू, मंत्री अश्वनी विश्वकर्मा, बिट्टू शर्मा,सह-कोषाध्यक्ष संदिप तिवारी, कार्यालय मंत्री दिपक तना,मिडिया प्रभारी वासू शर्मा मंडल अध्यक्ष भरत कुंडे, महामंत्री संभव शाह, चंदू बघेल, शुभम् मधुमत्के, मनीश यादव, अार्यन कुंडे , शंकर शर्मा अखिलेश विश्व्कर्मा, हनी विश्वास,आदर्श बेरिहा समेत समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे…

Back to top button
close