देश -विदेशस्लाइडर

CDS रावत सहित अन्य की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख… कहा- उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर दुख जताया और जान गवाने वाले सभी के परिवारों के प्रति अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं।
बता दें कि हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों सहित कुल 13 की मौत हो गई। यह हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ।

हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मैं तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

Back to top button
close