छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सहायक आरक्षकों के परिवार के साथ हुए बदसलूकी से नाराज सहायक आरक्षक अपनी गन थाने में जमा कर आंदोलन करने के लिए हो रहे मुख्यालय में जमा… अधिकारी कर रहे समझाने का प्रयास…

बीजापुर: सोमवार को राजधानी रायपुर में अपनी मांगों को लेकर सहायक आरक्षकों के परिवार आंदोलन कर रहे थे , इसी दौरान पुलिस द्वारा सहायक आरक्षकों के परिवार के महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से जिले के सहायक आरक्षकों में काफी आक्रोश है । सभी थानों कम्पो में पदस्थ सहायक आरक्षक अपने अपने हथियार जमा कर जिला मुख्यालय में जमा होने लगे है।

बीजापुर जिले के अलग अलग थानों में पदस्थ सहायक आरक्षक अपने अपने हथियार जमा करने के लिए लाइन लगाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार अब तक सैकड़ो जवान जिला मुख्यालय के लोह डोंगरी पार्क में जमा हो चुके है, जवानों के जमा होने का सिलसिला लगातार जारी है । पुलिस के आला अधिकारी लगातार जवानों के साथ बैठक कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं, वही उनके मांगो पर भी गम्भीरता से विचार भी कर रहे है । वही सहायक आरक्षक अपनी मांगों को मनवाने की जिद में अड़े हुए हैं।

Back to top button
close