
जगदलपुर: जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नेगानार में आरोपी युवक हेमर कश्यप ने बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ अनाचार किया, इसकी रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि 04 दिसम्बर को नेगानार तरईगुड़ा निवासी हेमर कश्यप उम्र 32 वर्ष जो खेत मे काम कर रही एक बुजुर्ग महिला के साथ अनाचार करने के बाद वहां से फरार हो गया, पीडि़ता बुजुर्ग महिला ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही के उपरांत उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।