आरंग से टिकट नहीं मिलने से नाराज इस कांग्रेसी ने धरसींवा से खरीद लिया नामांकन फार्म, नहीं मिली टिकट तो लड़ेंगे निर्दलीय

रायपुर। 1991 से युवक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे और वर्तमान में छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, जिला महामंत्री व युवक कांग्रेस में प्रदेश सचिव रह कर 28 वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित रहे राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने धरसींवा विधानसभा से नामांकन फार्म खरीदा है।
इससे पहले आरंग विधानसभा से राजेन्द्र पप्पू बंजारे व उनकी पत्नी संतोषी पप्पू बंजारे ने कांग्रेस से टिकट के लिएदावेदारी किया था। लेकिन आरंग से कांग्रेस पार्टी की टिकिट नहीं मिलने से नाराज धरसींवा से कांग्रेस पार्टी के नाम पर फार्म खरीदा है। उनका कहना है कि अगर पार्टी धरसींवा से भी उन्हें टिकट देने का विचार नहीं करती तो वे निर्दलीय चुनाव की तैयारी में हैं।
अगर ऐसा होता है तो वे धरसींवा में कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों से धरसींवा में निर्वाचित पदों में रहकर धरसींवा के सुख दुख जयंती मड़ाई मेला निर्माण कार्यों के अतिथि सहित क्रिकेट प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता के अतिथि रहकर धरसींवा क्षेत्र में काफी जान पहचान बना चुके हैं।
राजेन्द्र पप्पू बंजारे पूर्व में धरसींवा जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में धरसींवा से जनपद सदस्य निर्वाचित हैं। वही श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे जिला पंचायत सदस्य रायपुर से निर्वाचित हैं।
यह भी देखें : समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंंचे धनेन्द्र





