छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा गया 2 संक्रमितों का सैंपल… रायपुर हुआ अलर्ट…

रायपुरः देश में अब तक ओमिक्रॉन के 21 मरीजों की पहचान हो चुकी है। एक दिन में मिला 17 मामले से हड़कंप मच रहे। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी यूके से आए 2 संक्रमित लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

इधर, विदेश से रायपुर लौटे 44 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस की सहायता से उनकी तलाश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि बिना जानकारी बाहर घूमने वाले सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं।

क्योंकि गाइडलाइन के मुताबिक विदेश से आए यात्रियों को 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना हैं। वहीं 8वें दिन उनका RT-PCR जांच होना है।

Back to top button