देश -विदेशस्लाइडर

सीमा सुरक्षा यानी देश की रक्षा… बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में बोले अमित शाह…

जैसलमेर: बीएसएफ को दुनिया की बेहतरीन प्रौद्योगिकी मुहैया कराना सरकार की प्रतिबद्धता है। ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी विकसित की जा रही है, जल्द ही यह सुरक्षाबलों को मुहैया कराई जाएगी। यह बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज जैसलमेर में कहीं। वह यहां बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहाकि मोदी सरकार ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की है।

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने कहाकि देश की पुलिस, बीएसएफ और सीएपीएफ के 35000 जवानों ने देश के ऊपर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। मैं देश की तरफ से उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। शाह ने कहाकि बीएसएफ सुरक्षा की पहली पंक्ति है। हमारी सरकार के लिए सीमा सुरक्षा मतलब देश की रक्षा।

Back to top button
close