छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के CM का ममता पर वार… बोले- कांग्रेस के बिना बना कोई भी विपक्षी गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर BJP को हरा नहीं सकता…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के ‘अब कोई संप्रग नहीं है’ वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आप मुख्य विपक्षी दल बनना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है. अगर आप किसी योजना के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, सपना देखना चाहते हैं तो इसका भी स्वागत किया जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि आप मुख्य विपक्षी दल सत्ता में बैठे लोगों के साथ मुकाबला करके बनना चाहते हैं या फिर साथी विपक्षी दलों के साथ लड़कर.
बघेल ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन बनाना संभव ही नहीं है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबला करने के लिए गठबंधन का प्रमुख स्तंभ कांग्रेस को ही बनना होगा.
बघेल ने पीटीआई को बताया कि, 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना करने के लिए विपक्षी खेमे का चेहरा कौन होगा, इसका निर्णय सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) मिलकर करेगा.
ममता ने कहा था- अब ‘कोई संप्रग नहीं’
गौरतलब हो कि बीती एक दिसंबर को ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की थी. इस दौरान ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से अपील की थी कि अगले चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ें. वहीं पवार ने भी बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया था. ममता ने, विशेष रूप से एक अस्पष्ट टिप्पणी यह भी की थी कि अब ‘कोई संप्रग नहीं’ है। ममता ने एक दिन पहले ही यहां शिवसेना नेताओं से मुलाकात भी की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन की संभावना है, पवार ने मीडिया से कहा था कि बीजेपी का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है.

Back to top button