छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जिले के सबसे चर्चित सहेली ज्वेलर्स के सभी ठिकानों में पड़ा डीआरआई का छापा…

जिले के सबसे चर्चित सहेली ज्वेलर्स के भिलाई 5 ठिकानों दुर्ग, भिलाई और सिविक सेंटर की दुकान सहित गोदाम और 2 घरों पर डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) का छापा पड़।

पिछली बार इनके यहां पड़े छापो के दौरान टीम से मारपीट करने के कारण इस बार डीआरआई की टीम सेंट्रल आम्र्स फोर्स के जवानों के साथ पहुंची और संस्थानों को सील कर दिया और मीडिया सहित किसी भी व्यक्ति जाने पर रोक लगा दिये।

मामला जानकारी के अनुसार डीआरआई की इस कार्रवाही से पूरे शहर के बड़े ज्वेलरी दुकान के संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई है क्योंकि बीते मई में सांखला ज्वेलर्स के यहां छापा पड़ा था और टेक्स चोरी और बिना बिल का बड़ी मात्रा में सोना चांदी मिला था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से आईडीआरआई की टीम के 42 सदस्यों ने सुबह करीब 6 बजे सहेली ज्वेलर्स के सभी ठिकानों पर एक साथ छापे मारकार सभी जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

Back to top button