Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

PM मोदी पर राहुल गांधी ने लगाया झूठ बोलने का आरोप…

दिल्ली। चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश का विवादित नक्शा जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु रवाना होते समय कहा, “प्रधानमंत्री को चीन पर बोलना चाहिए।”

 

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए झूठ बोला कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है।

 

चीन ने जारी किया विवादित नक्शा

 

इससे पहले सोमवार को चीन ने अपना नया नक्शा जारी किया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को अपना हिस्सा बताया है।

 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार ने बीजिंग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि चीन की ऐसी हरकतें सीमा विवादों के समाधान को जटिल बनाती हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि पड़ोसी देश को ऐसे नक्शे जारी करने की आदत है।

Back to top button
close