
रायपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। समाजवादी पार्टीे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमयी नंदा एवं गोंडवाना गणतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम ने आज राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में उक्त घोषणा की।
किरणमई नंदा ने कहा- 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान हो गया है और छत्तीसगढ़ में 12 नवम्बर को पहले चरण और 20 नवम्बर को दूसरे चरण में मतदान होगा। उन्होंने कहा- भाजपा को हटाने के मसकद से सभी राज्यों के चुनाव में हिस्सा ले रहे है।
उन्होंने कहा कि हीरासिंह मरकाम गोंगपा के अध्यक्ष बिलासपुर के पीसी में मौजूद नहीं थे। इसलिए रायपुर में दोबारा पीसी कर गोंगपा-सपा गठबंधन का ऐलान कर रहे हैं। हीरासिंह मरकर गठबंधन के अध्यक्ष हैं।
आपको बता दें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है। इससे राज्य के विधानसभा चुनाव में नित नए समीकरण बैठते जाने से भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही है।
हालांकि राजनीति के जानकारों की माने तो इन पार्टियों के गठबंधन का कोई खास असर चुनाव परिणाम में नहीं पड़ेगा, लेकिन इतना तय है कि हार-जीत का अंतर भी काफी कम होगा।
मतदाताओं के बंट जाने से निश्चित रूप से भाजपा के साथ ही कांग्रेस को क्षति उठानी पड़ेगी। दूसरी ओर दोनों ही दल के रणनीतिकारों की माने तो इस चुनाव में भी राज्य के अंदर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा।
यह भी देखे : समाजवादी पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की, छबिंद्र कर्मा दंतेवाड़ा से लड़ेंगे ‘मां’ के खिलाफ चुनाव