खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2022 retention: जडेजा-पंत-कोहली पर नोटों की बारिश, जानें किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिला

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं. और कई ऐसे बड़े नाम भी हैं जिन्हें टीमों ने बाहर का रास्ता भी दिखाया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी को चौंकाते हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है और वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है. रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए मिलेंगे वहीं धोनी को 12 करोड़.

चेन्नई के इस फैसले ने उनका आने वाला भविष्य भी थोड़ा साफ कर दिया है. आगे आने वाले वक्त में जडेजा चेन्नई के लिए धोनी के उत्तराधिकारी भी बन सकते हैं.

दिल्ली ने दिए अहमदाबाद और लखनऊ को मौके
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भी कप्तान रिषभ पंत को पहले नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है, अक्षर पटेल को दूसरे नंबर पर रिटेन किया है. साथ ही दिल्ली ने पृथ्वी शॉ और एनरिक नोर्खे को भी रिटेन किया है.

रिषभ पंत को 16 करोड़, अक्षर को 9 करोड़, पृथ्वी शॉ को 7.5 करोड़ और नोर्खे को 6.5 करोड़ में रिटेन किया है. श्रेयस अय्यर, रवि अश्विन, और कगिसो रबाडा दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी दिल्ली की इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए.

दिल्ली के पास विकल्पों का एक बड़ा ग्रुप था जिसमें उन्हें 4 खिलाड़ियों का चयन करना था. श्रेयस अय्यर का किसी नई टीम में जाना लगभग तय है, अहमदाबाद और लखनऊ के लिए अय्यर एक कप्तानी के उम्मीदवार के तौर पर हैं वहीं अश्विन और रबाडा को दिल्ली ऑक्शन में वापस ले सकती है.

पंजाब-हैदराबाद चुनेंगी पूरी नई टीम
पंजाब ने भी केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को रिटेन किया, पंजाब अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए देगी वहीं एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में पंजाब ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया. मयंक आने वाले IPL में पंजाब की कमान संभाल सकते हैं.

हैदराबाद ने उम्मीद के मुताबिक, डेविड वॉर्नर को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है, उनकी जगह हैदराबाद ने केन विलियमसन (14 करोड़) और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को रिटेन किया है. राशिद खान का हैदराबाद की लिस्ट में न होना दो नई टीमों के लिए इस फॉर्मेट के बेस्ट स्पिनर को अपने पाले में करने का सुनहरा मौका होगा.

चोट की वजह से लिस्ट से बाहर हुए आर्चर और स्टोक्स
वहीं राजस्थान ने संजू सैमसन (14 करोड़) के साथ इंग्लैंड के कीपर बल्लेबाज जॉश बटलर के साथ यशस्वी जयसवाल को रिटेन किया है. राजस्थान ने संजू को बतौर पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स का राजस्थान की इस लिस्ट में न होने की वजह उनका लगातार चोट से परेशान रहना है. आर्चर इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे वहीं स्टोक्स मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से दूर रहे.

युवाओं के हाथ केकेआर की बागडोर
कोलकाता ने दो युवा भारतीय खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है, 2021 सीजन में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर (8 करोड़) के साथ वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) के साथ लंबे समय से कोलकाता से जुड़े आंद्रे रसेल (12 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़) इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

लॉकी फर्ग्युसन, शाकिब अल हसन, इयोन मॉर्गन जैसे खिलाड़ी अब अगले सीजन में नई टीमों के लिए खेलते दिख सकते हैं. वहीं कोलकाता शुभमन गिल और नितीश राणा को ऑक्शन में एकबार फिर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.

चेन्नई और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपनी कोर ग्रुप में कम ही बदलाव किए हैं. मुंबई ने इस सीजन के लिए भी उसी रणनीति के साथ अपनी लिस्ट जारी की है. हालांकि, इस बार पांड्या बंधुओं को लिस्ट में जगह नहीं मिली है. मुंबई ने रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़) को रिटेन किया है. ऑक्शन में मुंबई से अपने खिलाड़ियों को वापस टीम में लेने की उम्मीद होगी.

इस बार के IPL के मेगाऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हो सकती है. कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने लीग में शानदार खेल दिखाया है वो ऑक्शन में दिखेंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471