छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया…

राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने उनकी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि डॉक्टरों की पीजी काउंसिलिंग में करीब साल भर का विलंब हो रहा है, जिसके कारण बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नये बैच नहीं आने से उन पर कार्य भार बढ़ गया है और पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम दी जा रही है,

जिसे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। कोविड के दौरान जो विशेष भत्ता दिया जाना था वह अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। साथ ही बांडेड और नॉन बांडेड चिकित्सकों के वेतन में काफी अंतर है। प्रतिनिधिमण्डल ने यह अंतर समाप्त किये जाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अमन अग्रवाल, डॉ. प्रेम चौधरी एवं डॉ. गौरव परिहार शामिल थे।

Back to top button