क्राइमवायरल

बिहार में सरेआम बेरहमी, महिलाओं को बांधकर पिटाई करते रहे युवक, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार

एक और देश में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए आए दिन सरकार नए-नए प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार से इसके उलट एक तस्वीर सामने आई है. यहां बिहार में तीन महिलाओं को रस्सी के जरिए बांधकर खूब बेरहमी से पीटा गया. महिलाओं की इतनी पिटाई हुई कि वे बेहोश हो गईं. फिलहाल, इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बिहार के मोतीहारी जिले का है.

जानकारी के मुताबिक यहां जिले की माली पंचायत से एक लड़की करीब हफ्तेभर पहले घर से भाग गई थी. बाद में लड़की के परिजन उसे खोज लाए. परिजनों को शक था कि लड़की को गांव की एक औरत ने भागने में मदद की है. इसी शक के आधार पर लड़की के भाइयों ने पहले अपनी बहन को रस्सी से बांधा और बाद में उस महिला और उसकी बेटी को उठाकर ले आए. इन दोनों को भी एक जगह बांधकर तीनों की खूब पिटाई की गई. दबंगों ने गांव के लोगों की मौजूदगी में ये पिटाई की. इस दौरान पिटाई का वीडियो भी बनाया गया. पिटाई से तीनों युवतियां बेसुध हो गईं.

फिलहाल, तीनों युवतियों की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पीड़ित महिला ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवती के भाई और उसकी मां को गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Back to top button
close