छत्तीसगढ़स्लाइडर

आधुनिक, स्मार्ट और विकसित छत्तीसगढ़ बनाना हम सबका लक्ष्य: रमन सिंह

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को वर्ष 2025 में तक स्मार्ट, आधुनिक और विकसित राज्य बनाना हम सबका लक्ष्य है। रजत जयंती वर्ष तक छत्तीसगढ़ का सकल घरेलू उत्पादक दोगुना, किसानों की आय दोगुनी होगी। हर गांव सड़क से जुड़ेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था होगी। बड़े शहर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे। डॉ. सिंह आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान सरगुजा जिले के तहसील मुख्यालय सीतापुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 455 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के 15 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने ग्राम काराबेल-बतौली में 13 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से निर्मित 132/33 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।



इस केन्द्र के प्रारंभ होने से क्षेत्र के 213 गांवों की कम वोल्टेज की समस्या हल होगी। उन्होंने कहा कि वनवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 20 हजार तक के जुर्माने वाले वन अपराध के छोटे-मोटे 20 हजार प्रकरणों को वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सीतापुर में ग्रामीणों की उपस्थिति और उत्साह देख कर लग रहा है कि आप राज्य सरकार की योजनाओं से जुडऩा चाहते हैं।

इस क्षेत्र के विकास के सपने को साकार करने के लिए मैं विकास यात्रा लेकर आपके बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं हैं। राज्य सरकार एक-एक चीज की चिंता करके योजनाएं बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। पिछले 18 वर्षों में प्रदेश में हुए विकास कार्यों का श्रेय उन्हीं को जाता है। इसलिए विकास यात्रा के दूसरे चरण का नाम अटल विकास यात्रा रखा गया है।

इस अवसर पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, लोकसभा सांसद कमलभान सिंह, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फलेश्वरी सिंह, पूर्व विधायक प्रोफेसर गोपालराम सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह भी देखें : कांग्रेस की रैलियों में लगेंगे बोल बम के नारे, हर-हर मोदी की तर्ज पर राहुल-राहुल कहेंगे कार्यकर्ता, प्रचार समिति ने बनाई रणनीति 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471