घर से बुलाकर ले गए दुकानदार की चाकू से गोदकर की हत्या…

अयोध्या में शहर से सटे अब्बू सरांय में एक 27 वर्षीय युवक की शनिवार की देर रात हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बताया गया कि राहिल इसरत पुत्र असमत अली निवासी अब्बू सराय, सहादतगंज थाना कैंट को कुछ लोग शनिवार की देर रात घर से बुला कर ले गए और अब्बू सराय के पास रेलवे लाइन किनारे उसकी चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दिए।
मृतक राहिल कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर का ममेरा भाई है।
परिजन के मुताबिक राहिल को कुछ लोग घर से साथ बुलाकर ले गए। असल में राहिल कोतवाली नगर के नाका पर मोबाइल की दुकान चलाता है। वारदात की खबर सुनते ही परिजनों व नाते-रिश्तेदारों के अलावा कांग्रेस समर्थकों की भीड़ देर रात तक जिला अस्प्ताल में लगी रही।
मौके की नजाकत को भांप एसओ कैंट, एसपी सिटी मौके पर परिजनों व स्थानीय लोगों को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते रहे। उधर एसएसपी शैलेश पांडेय जो जिले के बाहर हैं, फोन से ही पूरी वारदात की तह तक पहुंचने के लिए टीमों को लगाए हैं।