नशे की लत के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या… पत्थरों से दबा हुआ मिला था शव…

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 2 दिन पहले हुए दर्दनाक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिले केबड़वाह वनमण्डल कार्यालय के सामने काटकूट रोड पर दो दिन पहले सुबह नजदीकी ग्राम रामकुल्ला डेम फाल्या के युवक राजेश की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद शव पत्थरों से दबा हुआ मिला था।इस अंधे कत्ल से बड़वाह पुलिस ने 48 घंटे में पर्दा उठाया है।
इस मामले में मृतक के सगे छोटे नाबालिग भाई ने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या को अंजाम दिया। हत्या का खुलासा करते हुए एसडीओपी विनोद दीक्षित ने शनिवार शाम को प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक युवक राजेश नशे का आदि होकर परिवार में मारपीट करता था, जिससे सभी परेशान रहते थे। उसकी इन हरकतों के कारण ही मृतक की पत्नी उसको छोड़कर अपने मायके चली गई थी।
मृतक का नाबालिग भाई भी अपने भाई की इन हरकतों से काफी परेशान था, जिसके कारण उसने अपने अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई की हत्या करने की साजिश रची। पुलिस ने शंका के आधार पर जब मृतक के भाई से पुछताछ की तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन जब उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल किया। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।