छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने विजयी प्रत्याशी रामकृष्ण साहू को दी जीत की बधाई, सौंपे प्रमाण पत्र

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के कुडेली जिला पंचायत चुनाव की अधिकारिक घोषणा आज कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने की। उन्होने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रामकृष्ण साहू को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया। शुक्रवार को कलेक्टर सभा में कलेक्टर ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देकर जीत की बधाई दी।


इस दौरान निर्वाचन विभाग ने अधिकारिक आंकडे जारी किए। सम्पन्न चुनाव में कुछ मतदाता 32000 थे कुछ मत पडे 21340, जिसमें रामकृष्ण साहू को 8719, रेवा यादव को 7164, अजीत बडा को 4342, शिव यादव को 652 और निरस्त मत 463 रहे। रामकृष्ण साहू के जीत का अंतर 1555 रहा। वहीं गोडवाना बीते चुनाव के मुकाबले 800 वोट ज्यादा हासिल किए। इस अवसर पर कांग्रेस के वेदांति तिवारी, अरूण साहू, प्रवीर भट्टाचार्य, अशोक जायसवाल, प्रवक्ता आशीष डवरे, मुख्तार अहमद, साहेग सिंह काकू, रवि राजवाडे, संगीता राजवाड़े, लक्ष्मी सिंह सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे : लालू को बड़ी राहत : प्रोविजनल बेल 6 हफ्ते बढ़ी

Back to top button
close