वायरल

दो दिन से भूखा था कुत्ता…किचन का दरवाजा खोलते ही झपट पड़ा और 80 वर्षीय वृद्ध को मार डाला

इंग्लैंड के लिवरपुल इलाके में एक बुल मास्टिफ डॉग 80 साल के वृद्ध को मारकर खा गया। इतना ही नहीं कुत्ते की मालकिन दो महिलाएं ये पूरा वाक्या देखती रहीं। हालांकि दोनों महिलाओं पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद जांच कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।



दरअसल, लिवरपुल इलाके में रहने वाली हेली सुले और डैला वुड्स ने अपने कुत्ते को आंगन में छोड़ रखा था, दोनों ने लगभग 45 घंटे से अपने कुत्ते को खाना नहीं दिया था। पुलिस का कहना है कि ये कुत्ता आंगन में छोड़ दिया गया था। भरी गर्मी में न तो उसे पानी पानी मिला और न ही कुछ भी खाने को मिला।

भूख से तड़प रहे कुत्ते को पड़ोस में रहने वाले 80 साल के क्लिफोर्ड क्लार्क के घर से खाने की खुशबू आई। तभी जैसे ही क्लिफोर्ड क्लार्क ने किचन का पिछला दरवाजा खोला तो कुत्ते ने उनपर हमला बोल दिया और उसे मारकर खा गया। पड़सियों का कहना है कि आवाज सुनकर कई लोगों ने पुलिस को शिकायत की वहीं कुत्ते की मालकिन ने देखने के बावजूद उस शख्स को नहीं बचाया। लेकिन दोनों महिलाओं का कहना है कि वह उस वक्त घर पर नहीं थीं।

कुत्ता इतना आक्रामक था कि मौके पर शख्स को बचाने के लिए पहुंची पुलिस पर भी उसने हमला कर दिया। कुत्ते ने पुलिसकर्मियों की बंदूक भी चबाने की कोशिश की। हालांकि बचाव में पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

यह भी देखें : VIDEO, BIG BREAKING : कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी नितिन गडकरी की तबियत…स्टेज पर हुए बेसुध…राजयपाल ने संभाला फिर भी गिर पड़े कुर्सी पर 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471