देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 74 हजार से ज्यादा मरीज, 902 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19 Infected) की संख्या 66 लाख 22 हजार 136 हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 74 हजार 441 नए केस बढ़े. 76 हजार 674 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 903 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
कोरोना से अब तक 1 लाख 2 हजार 714 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 55 लाख 83 हजार 414 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव केस में 7116 की कमी आई है. देश में कोरोना से हो रही मौत की औसत दर 1.6% है. इनमें पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुडुचेरी में यह 2-3% है.
इन राज्यों में मौत की दर सबसे ज्यादा
मौत की दर सबसे ज्यादा पंजाब में 3% है. इसके बाद महाराष्ट्र में 2.6%, गुजरात में 2.5%, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुड्डुचेरी में यह 1.9%, जबकि मध्य प्रदेश में 1.8% है. झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, बिहार, ओडिशा, असम, केरल, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली और मिजोरम में यह एक फीसदी से भी कम है. मिजोरम में तो अब तक 2103 केस आ चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
ICMR के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.