खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

IND vs NZ: अक्षर पटेल के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने… भारत को 63 रनों की लीड…

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई जिससे मेजबान को 49 रन की बढत मिल गई. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे. न्यूजीलैंड के लिये टॉम लाथम ( 95) और विल यंग ( 89 ) के बाद कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. भारत के लिये अक्षर पटेल ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जबकि उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला.

काइल जैमीसन ने पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड किया. गिल उनकी गेंद को समझ नहीं पाए और चकमा खा गए. तीन गेंदों में 1 रन बनाकर वह वापस लौट गए. भारत को दूसरे ही ओवर में झटका लग गया है.
चार ओवर के बाद भारत ने 10 रन बना लिए हैं. हालांकि इस दौरान शुभमन गिल का विकेट खोना पड़ा

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471