
रायपुर। सिमी के आरोपित आतंकी अज़हरुद्दीन उर्फ केमिकल अली के परिजनों के खातों की भी जांच पुलिस करेगी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार फरारी के दौरान केमिकल अली ने 1 करोड़ से ज्यादा की रक़म रायपुर के अलग-अलग बैंक खातों में भिजवाई थी।
जिनमें केमिकल अली के रिश्तेदारों के साथ ही दोस्तों के बैंक एकाउंट का भी इस्तेमाल हुआ था। साथ ही केमिकल अली के दुर्ग भिलाई में भी कई ठिकानों का पता चला है,जहां से फज़ऱ्ी पासपोर्ट और दस्तावेज तैयार किए गए थे।
यह भी देखें :