छत्तीसगढ़

घटिया सोच का परिचय अल्पकालीन ऋण माफी का आदेश…कांग्रेस पार्टी ने किया किसानों को ठगने का काम…धोखाधड़ी करने की कोशिश गंगाजल बनेगा एसिड…शिवरतन शर्मा

रायपुर। गंगाजल उठाकर खाई गई सौगंध के पूरा होने वाले कांग्रेस मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि कोई भी सगा बचा नहीं जिसे कांग्रेसियों ने ठगा नहीं वाली अपनी घटिया सोच का परिचय आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अल्पकालीन ऋण माफी के आदेश में दिखाई दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में व राहुल गांधी ने अपने भाषणों में लगातार कहा था कि 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ होगा लेकिन आज के आदेश में केवल अल्पकालीन ऋण माफी की बात लिखी है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को ठगने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है और उनकी नीतियों के कारण देश का किसान कर्ज के बोझ के तले दबते चला गया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने किए वादे अनुसार अल्पकालीन ऋण के साथ मध्यकालीन व दीर्घकालीन ऋण को माफ करने की घोषणा करे अन्यथा तैयार रहे अपनी जड़ जमाने से पहले उखडने के लिए। भारतीय जनता पार्टी ही किसानों की आमदनी बढ़ाने व अपनी नीति से किसानों को कर्ज के बोझ से बचाने वाली रही है।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा हाथ में लिये गये गंगाजल को हमेशा याद रखना चाहिए। अगर कांग्रेस ने फिर से धोखाधड़ी करने की कोशिश की तो यही गंगाजल उनके लिए एसिड बनेगा। देश भर में किसानों की दुर्दशा की जिम्मेदार कांग्रेस रही है, यह जनादेश एक तरह से कांग्रेस के लिए प्रायश्चित का अवसर है। वह सच्चे मन से अपने द्वारा लिये शपथ पर बिना किसी अगर-मगर के अमल करें अन्यथा छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।

यह भी देखे : VIDEO: भूपेश ने ली कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों की क्लास…विडियों क्रांफेंसिंग के जरिए दिए कई निर्देश… 

Back to top button
close